एक्वाकल्चर जीवो के आयात-निर्यात के साथ कुछ समस्याए भी सामने आ रही है जैसे रोगजनकों और बीमारियों का |
रोगों को नियंत्रित
एक्वाकल्चर में होने वाली बीमारी एक बड़ी समस्या है जिससे निपटने ले लिए कुछ निम्न उपाए है|
फर्म ब्रीडिंग कराने से पहले यदि जीरा को 15 दिनों तक साफ पानी में अलग-थलग रखते है तो यह एक्वाकल्चर जीवो को बीमारियों से बचने का एक अच्छा उपाये साबित हो सकता है|
एक्वाकल्चर रोगों को नियंत्रित करना
एक्वाकल्चर जीवो के रोगों का नियंत्रिण अनेक प्रकार की दवाओं का उपयोग करके किया जाता ह|
दवाओं का इस्तेमाल एक चिंता
एक्वाकल्चर रोगों को नियंत्रित करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल एक चिंता का विषय है|
Aquaculture या जलीय कृषि में दवाओं का विवेकहीन उपयोग एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध को बढ़ावा देने में पूरा सक्षम है|
एक्वाकल्चर कृषि में खारे पानी और मीठे पानी के जलीय कृषि में एंटीबायोटिक दवाओं का दुरुपयोग बढ़ रहा है|
एक्वाकल्चर कृषि में खारे पानी के एंटीबायोटिक और दवाओं का इस्तेमाल को नियंत्रित करने की एक संस्था है|
जबकि एक्वाकल्चर कृषि में मीठे पानी के लिए दवायों के नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है|
भारत में 75% मछली उत्पादन मीठे पानी में होता है, इसलिए एक्वाकल्चर कृषि में मीठे पानी के लिए दवायों के नियंत्रण के लिये एक नयी संस्था बनाने की आवश्यकता है|
अगर आपको कृषि से सम्बंधित यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करे |एक्वाकल्चर के बारे में पढ़ना चाहते है तो निचे दिये लिंक को क्लिक करे: