फसल उत्पादन में बृद्धि के लिए कृषि विशेषज्ञों ने वर्तमान समय में जारी की कृषि एडवाइजरी अभी पढ़े नहीं तो  होगा भारी नुकसान!

 विशेषज्ञों ने गेहूँ की फसल पर लगने वाले भूरे और काले रतुआ से बचाव की दी सलाह।

चने की फसल में फली छेदक कीट की निरंतर निगरानी करने की दी सलाह।

बीज खरीदने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें खास तौर पे  मूंग और उड़द के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज खरीदें।

उत्पादन से संबंधित लेनदेन के लिए किसान को विशेषज्ञों की ले सलाह।

कीट नियंत्रण के लिए केवल विशेषज्ञों के बताए गए उपाय का करें उपयोग।

फसल के नुकसान को कम करने के लिए प्रमाणित तरीकों का करें उपयोग।

समय-समय पर खेत का करें समीक्षण और अगर कोई समस्या होने पर उसे तुरंत करें ठीक।

बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, किसानों को भिंडी की बुवाई के लिए खेत की तैयारी करने की दी सलाह।

फसल को पानी देने के लिए समय पर उपयुक्त तरीकों का करें उपयोग।

सब्जियों की फसलों में एफिड की निरंतर निगरानी करने की दी सलाह।

अगर  आपको ऐसे ही रोचक स्टोरीज और कृषि या खेती से जुडी  जानकारी लेनी है तो निचे क्लिक करे: