ड्रोन से सीखे खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करना 

आज के हाईटेक समय में जहाँ हर चीज उन्नत तकनीक से हो रही है वही कृषि क्षेत्र भी उससे अछूता नहीं है।

अब दवा और कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है।

ड्रोन से एक एकड़ खेत में दावा अथवा कीटनाशक का छिड़काव 10 से 15 मिनट में हो जाता है।

जहां तक बात है ड्रोन की उपलब्धता की तो अब ड्रोन को किराये पे भी ले के इस्तेमाल कर सकते है।

इससे किसान बड़ी आसानी से और बहुत कम समय में उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सकते है।

ड्रोन ऑपरेटर हवा की गति और मौसम के हिसाब से छिड़काव करते है।

ड्रोन के छिड़काव से पानी की बूंदे 250 माइक्रान से कम की रहती है जिससे बूंदे सीधे खेतों मे अवशोषित हो जाती है।

ड्रोन से कम समय में कीटनाशक का  छिड़काव काफी अच्छे से हो जाता है।

अगर  आप कृषि या खेती से जुडी रोचक  जानकारी लेना चाहते है तो निचे लिंक पर क्लिक करे: