अनुदान की राशि जानने के लिए ध्यान से पढ़े।
राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023-2024 में हाथी घास या नेपियर घास पर अनुदान देने की घोषाणा की गयी है।
हाथी घास के नाम से मशहूर नेपियर घास पशुओं की दूध उत्पादक क्षमता में 50 प्रतिसत तक की वृद्वि कर देती है।
हाथी घास को खिलने से पशुओं के स्वास्थ पर भी अच्छा असर करता है।
राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन के तहत यह अनुदान राजस्थान के किसानो को दी जाएगी।
इस अनुदान को पाने के लिए किसान को आधार कार्ड से राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
इस अनुदान को किसानो द्वारा लगाये गए हाथी घास या नेपियर घास को भौतिक रूप से वेरीफाई करने के बाद ही दिया जायेगा।
इस अनुदान की अधिकतम देय धनराशि प्रति हेक्टेयर दस हजार रुपये है।
और पढे