खेत पर बनाना है आवास तो मिलेगा 50 लाख,   जाने कैसे?

अगर आपको अपने खेत पर आवास बनाना है तो यह एक बहुत ही अच्छा मौका है।

सहकार ग्राम आवस योजना के तहत मिलेगा खेत पर आवास बनाने का पैसा।

इस योजना के तहत किसानों को पचास लाख तक का लोन मिल सकता है।

यह लोन लंबी अवधि का होगा ( 15 साल )।

जो किसान लोन को समय से भरेगा उसे अलग से अनुदान दिया जाएगा ।

किसान को अनुदान के रूप मे लोन के कुल व्याज का पाँच प्रतिसत अनुदान दिया जाएगा।

इस अनुदान के बाद किसान को यह आवास लोन 6% के व्याज पे मिलेगा।

अभी तक 2.5 लाख किसानों ने पहले ही आवेदन कर दिये है।

जैविक खेती : एक नयी सोच

और पढे 

Arrow
Arrow

एक शानदार लेख है इसे पढ़ने के लिए निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे!

कृषि की ले जानकारी