गर्मियों में भी कम नहीं होगा    गाय, भैंस का दूध !

गर्मियों में गाय, भैंस सर्दियों की तुलना में कम दूध देने लगती है।

जिसकी मार पशुपालकों की आमदनी पर पड़ती है।

ऐसे में पशुपालक मुनाफे को बरकरार रखने के लिए इन्जेक्शन का इस्तेमाल करने लगते है।

इससे दूध की मात्रा तो बढ़ जाती है परंतु इसकी गुणवत्ता और पशुयों के स्वास्थ्य पे पहुत बुरा असर पड़ता है।

तो आइये आपको बताते है की प्राकृतिक तरीके से गाय, भैंस का दूध कैसे बढ़ाए।

चारे के साथ लहसुन का करे इस्तेमाल

और पढे 

Arrow

वैज्ञानिक प्रमाण के अनुसार यदि गाय भैस को चारे मे लहसुन मिलकर खिलाया जाये तो वे अपने दूध बढ़ाने के साथ-साथ जुलामी के समय मुह से कम मेथेन गैस छोड़ती है।

और पढे 

Arrow

और पढे 

Arrow

जई का चारा खिलाएं

और पढे 

Arrow

जई में 10-12 प्रतिशत क्रूड प्रोटीन पाया जाता है जो पशुयों की दूध की मात्रा को बढ़ाने मे मददगार होता है। इसे डायरेक्ट या हे या साइलेज बनाकर भी दे सकते है।

और पढे 

Arrow

लहसुन का काढ़ा

और पढे 

Arrow

125 ग्राम लहसुन, 125 ग्राम चीनी को 2 किलो दूध मे मिलकर डिलीवरी के 4-5 दिन के बाद पशुओ को देने से उनकी दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है।

और पढे 

Arrow

जीरा व सौंफ से बनी दवा

और पढे 

Arrow

एक किलो सफेद जीरा और दो किलो सौंफ को पीस लें उसके बाद रोजाना एक या दो मुट्‌ठी मात्रा को आधा किलो दूध मे मिलाकर पशुओं को पिलाने से दूध देने की मात्रा बढ़ जाती है।

विशेष सूचना- किसी भी घरेलू नुस्खे को बिना पशु चिकित्सक के सलाह के नइस्तेमाल करे।

जैविक खेती : एक नयी सोच

और पढे 

Arrow
Arrow

एक शानदार लेख है इसे पढ़ने के लिए निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे!

कृषि की ले जानकारी