अगर पत्तियो पर धूल मिट्टी जम गई हो तो उसे अच्छे से साफ कर ले और उनपर रोज स्प्रे से पानी का छिड़काव करे
लिंक पे क्लिक करे
पौधों मे समय समय पर खाद डालना न भूले इससे पौधों को प्रापर न्यूट्रीशन मिलेगा जो पौधे को हरा भरा रखने मे मदत करेगा
पूरा पढ़ने के लिये निचे लिंक पे क्लिक करे
पौधे को नियमित पानी जरूर दे जिससे पौधे डीहाइड्रेट न हो सके
लिंक पे क्लिक करे
इनडोर प्लांट को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है इसलिए इन्हे बहुत देर धूप मे न रखे
पौधों मे जरूरत से ज्यादा खाद एवं पानी ना डाले इससे भी पौधों का मुरझाने का खतरा राहत है